JAC Board Result 2022: मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट मंगलवार को शिक्षा मंत्री जारी करेंगे
राँची।झारखण्ड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर का परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि जारी हो गई है। मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणाम कल यानी मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। यह परिणाम कल (21 जून) को दोपहर 2.30 बजे जारी होगा, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। बता दें कि झारखण्ड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की इस बार की परीक्षा में लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जैक बोर्ड के रिजल्ट को इच्छुक छात्र-छात्रा jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है।पहले मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा। उसके बाद इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का एक साथ रिजल्ट आएगा। इस बार दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा।
स्कूल-कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा। परीक्षार्थी अपने स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।