Ranchi:कश्मीरी युवक के साथ घटित घटना को श्री महावीर मंडल डोरण्डा ने बताया साजिश कहा सैकड़ों कश्मीरी व्यवसायी शहर में रहते हैं,सिर्फ इन्हीं चारों से विवाद क्यों ! पुलिस प्रशासन से जांच की मांग,सीसीटीवी फुटेज सौंपा
राँची।श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति ने बीते शनिवार को जो कश्मीरी युवकों के साथ कडरु पुल के पास जो घटना घटी इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा किया है।समिति की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंडल का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।वहीं इस घटना में एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें पप्पू वर्मा मंत्री एवं भैरव सिंह का नाम बार-बार कुछ लोगों द्वारा लिया जा रहा है।यह कहीं ना कहीं एक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।इस केस में कश्मीर के युवक और स्थानीय युवकों के बीच रोड पर रिक्शा हटाने को लेकर मामूली विवाद शुरु हुआ था। जिसे बाद में कुछ लोगों ने। एक दूसरे रूप में संप्रदाय रंग देकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।कुछ दिन पूर्व भी इन्हीं चार कश्मीरी लोगों के साथ इस तरह की कुछ घटना घटी थी।आज फिर इन्हीं चार लोगों के साथ घटना हुई।बताया कि राँची में वर्षों से सैकड़ों कश्मीरी लोग यहां व्यापार करते आ रहे हैं।कभी किसी के साथ कुछ नहीं हुआ है। सिर्फ इन्हीं चार लोगों के साथ ऐसा क्यों ? यह एक जांच का विषय है।सरकार और पुलिस प्रशासन को इस पर गंभीरता पूर्वक जांच करनी चाहिए। वहीं गिरफ्तार परिजनों द्वारा जहां घटना घटित हुई है वहां के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना का फुटेज डोरंडा थाना प्रभारी को उपलब्ध करा दिया गया है। यह फुटेज महावीर मंडल को भी उपलब्ध कराया गया है।मामूली विवाद को इस तरह से संप्रदाय रंग देना कहीं न कहीं एक साजिश की बू नजर आती है और राँची में अमन चैन को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।जल्दी राँची के समस्त धार्मिक संगठन इस संबंध में राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सौपेगी और इसकी निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द जो भी दोषी लोग होंगे उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगी।