Ranchi:यौन शोषण के आरोप में फरार युवक नाम बदलकर रह रहा था,पुलिस ने दबोचा
राँची।चुटिया थाना पुलिस ने यौन शौषण के आरोपी को रातू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।चुटिया थाना प्रभारी वेंकेटश कुमार ने बताया कि पिछले करीब दो महीने से आरोपी नाम बदलकर रातू एरिया में छुपकर रह रहा था।आरोपी पुरनु स्वांसी अपना नाम प्रिंस बताकर किराये में मकान लेकर रह रहा था।गुप्ता सूचना पर आरोपी को दबोचा गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला
पिछले महीने 19 सितम्बर को चुटिया थाना क्षेत्र की एक 22 साल की युवती ने चुटिया थाना में मामला दर्ज करायी थी।युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी नामकुम थाना क्षेत्र निवासी पुरनु स्वांसी के विरुद्ध चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि कई वर्षों से पुरनु और युवती में प्रेम संबंध था। वह लगातार उसे झांसा देकर यौन संबंध बना रहा था। जब वह शादी की बात करती वह टाल मटोल करता। चार माह पहले पुरनु उसे छोड़ कर भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी।