गिरिडीह:नदी में डूबने से दो की मौत,छह बच्चों को बचाया गया, एक का शव 5 किलोमीटर दूर बरामद हुआ
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में शनिवार को एक बुजुर्ग और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।घटना गावां प्रखंड की है।बताया गया कि पहली घटना नगवां सकरी नदी की है, जहां शौच करने गए एक अधेड़ की मौत हो गई।बताया कि व्यक्ति नदी में पैर हाथ धोने लगा इसी दौरान घटना घटी। वहीं दूसरी मंझने सकरी नदी की है यहां 7 बच्चे अपने घर के लिए पानी लाने के लिए नदी गए थे। अचानक सभी नदी में डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद शाहबुद्दीन नाम के शख्स ने छलांग लगाकर छह बच्चों को बचा लिया जबकि एक नदी की तेज धार में बह गई। बाद में नेहा परवीन नाम की इस बच्ची का शव 5 किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
वहीं दूसरी तरफ बोकोरो थर्मल में तीन दिन पहले कोनार नदी के रेलवे पुल में गुरुवार को बहे युवक रमेश राम का शव शनिवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के टीएससी बस्ती के नीचे दामोदर नदी में मिला। शव को चंद्रपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर डीवीसी अस्पताल के मर्चरी घर में रखवा दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा