Ranchi: अमरावती कॉलोनी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या,15 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी
राँची।राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले राघवेंद्र कुमार ने आज रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी से 15 दिन पहले कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था।विवाद का कारण घर में आई आर्थिक तंगी थी।दरअसल लॉकडाउन में राघवेंद्र की नौकरी चली गई थी,और तब से वह घर में बेरोजगार बैठा हुआ था।राघवेंद्र पहले ड्राइवर का काम करता था।बेरोजगार होने के बाद घर में पैसा नहीं होने के कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा था।विवाद के कारण 15 दिन पहले पति-पत्नी के बीच हुई विवाद के बाद पत्नी गुस्से में आकर अपने मायके,छत्तीसगढ़ चली गयी। इसी बीच राघवेंद्र ने रविवार को आत्महत्या कर लिया। हालांकि पुलिस को राघवेंद्र के घर से कोई सुराग या सुसाइड नोट नहीं मिला है,जिससे सुसाइड के कारणों की पुष्टि हो।फिलहाल राघवेंद्र की मौत की खबर उसकी पत्नी को दे दी गई है।पत्नी के राँची आने के बाद पुलिस शव को सौंप देगी।मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।मृतक भी छतीसगढ़ का रहने वाला है।राँची में काम करता था।