Ranchi:पंडरा में पॉल्ट्री फार्म में हुई 4.50 लाख लूटकांड का खुलासा,7 अपराधी गिरफ्तार,1.16 लाख रुपये और हथियार बरामद

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पॉल्ट्री फॉर्म कारोबारी से हुए 4.50 लाख के लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सेल के सहयोग से लूट कांड की घटना में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में आकाश कुमार, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, पंकज चौधरी,अजय नायक, अजय कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं।पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल,एक कट्टा, लूट का,1.16 लाख रुपये समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं।बताया गया कि लूट का मास्टर मांइड आयुष कुमार है।जिसने इस लूटपाट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था।

बता दें बीते 12 जुलाई को पंडरा के अंचल रोड में बाइक सवार अपराधी पिस्टल सटाकर पॉल्ट्री फार्म के कारोबारी से 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।इस घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया,जब कारोबारी अपने प्रतिष्ठान श्री पॉल्ट्री सेंटर में बैठे थे।घटना की सूचना मिलने के बाद पंडरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची।आसपास के लोगों से पूछताछ की।पुलिस प्रतिष्ठान और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने जुट गई थी।मामले में प्रतिष्ठान के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

इसमें बताया गया कि 7 अपराधियों में से चार ने घटना को अंजाम दिया था।बांकी तीन अपराधी सहयोगी था।अजय नायक,अजय वर्मा उर्फ कल्लू, संदीप कुमार है।इन तीनो में एक रेकी कर रहा था और दो को लूट के बाद हथियार और पैसा रखने दिया था।