हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई हुई पूरी,फैसला रखा सुरक्षित
राँची: राज्य के 13 अधिसूचित जिलों में वर्ग तीन और चार के पदों पर संबंधित जिलों के निवासियों के शत प्रतिशत आरक्षण से संबंधित मामले पर झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा न्यायाधीश ,एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला को सुरक्षित रख लिया है.
बता दे कि याचिकाकर्ता सोनी कुमारी ने याचिका दायर कर सरकार के द्वारा 13 जिला को आरक्षित किए जाने और 11 जिले को गैर आरक्षित करने के आदेश को दि चुनौती दी थी.गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 13 जिलों को आरक्षित करने और 11 को अनारक्षित करने के आदेश को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है.कोर्ट ने हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति में 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी रोक लगा रखी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय अब हाईकोर्ट में होगा.