Ranchi:जमीन के एवज में लाखों रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार,कई महीनों से फरार था,करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है
राँची।राजधानी राँची के डोरंडा पुलिस ने जमीन की हेरा-फेरी लाखों रुपए की ठगी का आरोपी भोला गोसाई को गिरफ्तार कर लिया है। कोरोना टेस्ट के बाद बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।आरोपी डोरंडा थाना क्षेत्र के साकेत नगर का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ डोरंडा थाने में कई मामले दर्ज थे। वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज गोसाई और नीतिश कुमार ठाकुर नामक व्यक्ति से डोरंडा के घाघरा इलाके की जमीन के एवज में करीब 90 लाख रुपए की ठगी की थी। इसके अलावा कई लोगों को दूसरे की जमीन दिखाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी थी। ऐसे करीब आधा दर्जन मामला आरोपी को खिलाफ डोरंडा थाने में दर्ज है।वहीं थानेदार रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी बड़ा घाघरा इलाके में दूसरे लोगों की जमीन दिखाकर कई लोगों से लाखों रुपए की वसूली कर चुका है। सालभर से आरोपी फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सोमवार की रात उसे साकेत नगर से गिरफ्तार की।