कोरोना का कहर:केरल में 10वीं क्लास के करीब 200 स्टूडेंट्स निकले कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप..

तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना टीकाकरण के साथ ही धीरे धीरे खुलने के कुछ दिनों बाद केरल के मलप्पुरम जिले में दो स्कूलों के 192 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये बच्चे दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। अधिकारियों ने कहा कि टीचर समेत 72 स्टाफकर्मियों को भी वायरस से संक्रमित पाया गया है। बता दे कि इस समय केरल देश में कोरोना संकट से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में हैं।

कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के बाद बच्चों के पॉजिटिव होने का पता चला

जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एक छात्र को संक्रमित पाए जाने के बाद, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और निगरानी के रूप में अन्य का छात्रों का परीक्षण किया गया था। इसके बाद, इसी क्षेत्र के दूसरे स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों का भी टेस्ट किया गया। इसे वायरस के प्रसार को रोकने के लिए समयबद्ध हस्तक्षेत्र के रूप में देखा जाना चाहिए।

भारत में कोरोना वायरस का पहला केस केरल में ही दर्ज हुआ था

केरल में कोरोनावायरस के नए मामलों की अधिक संख्या दर्ज होने के बीच यह मामला सामने आया है। कोरोना संकट के शुरुआती दिनों में केरल महामारी को संभालने के मामले में रोल मॉडल बनकर उभरा था। भारत का पहला कोविड-19 केस केरल में जनवरी 2020 में दर्ज हुआ था। आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोनावायरस..

केरल में पिछले महीने से 10वीं-12वीं के छात्र स्कूल आ रहे हैं

बता दें कि मलप्पुरम के दो स्कूलों में 638 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें एक स्कूल के 149 छात्र और दूसरे के 43 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार, अध्यापक समेत स्कूल के कर्मचारियों की जांच में एक स्कूल के 39 और दूसरे के 33 लोग संक्रमित निकले हैं। केरल में पिछले महीने से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल आना शुरू किया है, खासकर प्रेक्टिकल सेशन और विषय से संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए। स्कूलों के लिए जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत छात्रों को सीमित संख्या और कई शिफ्ट में बांटा गया है।

सौजन्य:सोशल मीडिया पोर्टल