Jharkhand:दिनदहाड़े बीच बाजार में लाह व्यापारी सह भाजपा कार्यकर्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी,करीब दो लाख रुपये भी लूट कर अपराधी आराम से भाग गया।
लाह व्यापारी सह भाजपा कार्यकर्ता को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, हुआ मौत
सिमडेगा/रेंगारिह।जिले के रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सह लाह व्यापारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।इस हत्या से राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी।कारोबारी की हत्या से लोगों में काफी गुस्सा है।वहीं कारोबारियो में डर का माहौल हो गया है। जिले में कुछ दिन पहले तक अपराधियों की उपस्थिति नगण्य थी पर पिछले एक-दो महीने से पुनः अपराधियों का हौसला क्षेत्र में बुलंद हो गया है और आए दिन छिटपुट घटनाएं होती रहती है और आज दो बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया।
बताया गया कि मूल रूप से रेंगारिह थाना क्षेत्र के देवबहार निवासी(वर्तमान में सिमडेगा बरपानी में रहते थे) महानंद साहू हर बुधवार को कोन पाला बाजार लाह खरीदने जाते थे,पिछले महीने भी उनसे 40000 रुपये की लूट हुई थी,इस बार पुनः दो अपराधी आये एवं मृतक महानंद साहू के पास पहुंचे उस समय महानंद साहू अपने भाई के साथ बाजार में बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।अपराधियों ने आते ही बिना कुछ कहे महानंद साहू के छाती पर गोली चला दी गोली लगने के बाद भी महानंद साहू ने भागने का प्रयास किया,भाग कर लगभग 50 मीटर की दूरी तय करने पर पुनः दूसरे अपराधी ने उनके कनपटी पर गोली मार दी। जिससे वह वहीं पर ढेर हो गए अपराधियों ने पैसे रखे हुए थैला जिसमें बताया जा रहा है कि ₹200000 थे।लेकर आराम से जंगल की ओर चलते बने अपराधियों का दुस्साहस इस बात से पता चलता है उन्होंने अपने चेहरे को नहीं ढंका था एवं आराम से आए गोली मारी और पैसा लूट कर चलते बने। हत्या होते ही बाजार में हड़कंप मच गया महिलाएं एवं पुरुष बदहवास भागने लगे।सूचना मिलते ही रेंगारिह थाना प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।परंतु समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी।घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज के निर्देश पर जिले के सभी थानों ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी।दिनदहाड़े बजार में हत्या से लोगों में भय के साथ पुलिस पर भी सवाल उठा रहे है।
रिपोर्ट;विकास साहू,सिमडेगा