वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन पर प्रशिक्षण के आयोजन से लोगों को मिल रहा वित्तीय प्रबन्धन की जानकारी।
रांची। मांडर के हेसमी में Vinayaka Foundation Research and Education Society द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकाश केंद्र, मांडर में लर्निंग लिंक फाउंडेशन और वोडाफोन इंडिया फाउंडेशन के संजुक्त तत्वाधान में डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी एवं फाइनेंशियल इंक्लूजन्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में लर्निंग लिंक फाउंडेशन की ओर से आए हुए श्री शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने Vinayaka Foundation Research and Education Society Mandar स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकाश केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी को वित्तीय साक्षरता के तहत आय, व्यय, बचत, कर्ज, बैंकिंग, वित्तीय नियोजन, वित्तीय निवेश, मोबाइल बैंकिंग, बीमा, एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दीए। प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी को बताया गया कि कैसे वित्तीय डायरी की सहायता से व्यय का विश्लेषण कर अपनी चाहतों को कम कर बचत कर सकते है और बचत को कहां किस प्रकार निवेश करना चाहिये ताकि पैसे से पैसा बना सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर के लोगो को,रिस्तेदारो को ,गावँ घर के लोगो को भी इन सारे जानकारी को प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत करायेंगे ताकि वे भी वित्तीय साक्षर हो सके और उक्त योजनाओं का लाभ ले सकें।उक्त डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी प्रशिक्षण में 53 प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में Vinayaka Foundation Research and Education Society द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकाश केंद्र, Mandar के Geetika Trivedi (Society Chairperson)
Tapish Chaudhry (Society Vice Chairman)
Ashraf Raza (Center Manager)उपस्थित रहे।