#Breaking:झारखण्ड शिक्षा मंत्री के नतीनी का स्कूल में फीस जमा नहीं होने पर काटा नाम,खुद पहुंचे फीस जमा करने शिक्षा मंत्री..
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री के नतीनी का स्कूल ने फीस जमा नहीं करने पर काटा नाम,खुद पहुंचे जमा करने
राँची।झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो प्राइवेट स्कूल के मनमानी पर कार्रवाई को लेकर बड़े बड़े दावे पर बयान देते हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल ने फीस नहीं देने उनकी ही नतीनी का नाम स्कूल से काट दिया है। शिक्षा मंत्री के नतिनी का नाम काटकर स्कूल ने सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री एवं झारखण्ड सरकार को ही चुनौती दे डाली है।
स्कूल ने क्यों की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक चास डीपीएस ने शिक्षा मंत्री की नतीनी पढ़ाई करती हैं, लेकिन वह फीस जमा नहीं किए थे। जिसके बाद डीपीएस स्कूल ने कार्रवाई कर राज्य के शिक्षा मंत्री को ही चुनौती दे डाली एवं मंत्री जी के सभी दावों की पोल खुल गई।
शिक्षा मंत्री के सभी दावे हवा हवाई साबित हो गई, खुद जाकर जमा किया फीस
आपको बताते चले कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षा मंत्री स्कूलों को लेकर बड़े-बड़े निर्देश दे रहे थे। कभी कहते थे कि बस फीस नहीं लेना तो कभी कुछ बयान देते थे। यही नहीं मंत्री प्राइवेट स्कूल को छोड़ परिजनों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का सलाह देते थे। परन्तु शिक्षा मंत्री जी खुद महंगे स्कूल में अपनी नतीनी को पढ़ा रहे हैं। स्कूल ने नाम काटकर न सिर्फ उनके परिजनों को चुनौती दी है बल्कि उनके पद और विभाग को भी चुनौती दे डाली है।अब देखना है कि स्कूल के इस मनमाने व्यवहार पर मंत्री कुछ कार्रवाई करते हैं या सिर्फ बयानबाजी कर ही निकल लेंगे।