#UPSC:यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है,देशभर से 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है…
राँची।यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है।इस परीक्षा में देशभर से 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है वहीं 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में शामिल किया गया है।यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक मुख्य परीक्षा में चयनीत उम्मीदवारों का साक्षात्कार फरवरी-अगस्त 2019 के बीच लिया गया था।झारखण्ड के भी कई उम्मीदवार का चयन हुआ है।
829 सफल उम्मीदवारों में 304 जेनरल, 78 इडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी, 97 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार हैं. वहीं जिन उम्मीदवारों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है, उसमें जेनरल से 91, इडब्ल्यूएस से 09, ओबीसी से 71, एससी से 08 और एसटी श्रेणी से 03 उम्मीदवार हैं.
आइएएस सेवा के लिए कुल 180 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।जिसमें जेनरल से 72, इडब्ल्यूएस से 18, ओबीसी से 52, एससी से 25 और एसटी से 13 उम्मीदवार हैं।
आइएफएस सेवा के लिए 24 का चयन किया गया है. इसमें जेनरल से 12, इडब्ल्यूएस से 02, ओबीसी से 06, एससी से 03 और एसटी से 01 उम्मीदवार हैं.
आइपीएस सेवा के लिए 150 उम्मीदवारों को चयनीत किया गया है. इसमें जेनरल से 60, इडब्ल्यूएस से 15, ओबीसी से 42, एससी से 23 और एसटी से 10 उम्मीदवार हैं।
सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप ए सेवा के लिए 438 का चयन हुआ है. इसमें जेनरल से 196, इडब्ल्यूएस से 34, ओबीसी से 109, एससी से 64 और एसटी से 35 उम्मीदवार हैं।
सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप बी सेवा के लिए 135 का चयन किया गया है।इसमें जेनरल से 57, इडब्ल्यूएस से 14, ओबीसी से 42, एससी से 14 और एसटी से 08 उम्मीदवार हैं।
यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं। 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है।
टॉपरों की लिस्ट
रैंक नाम
1 प्रदीप सिंह
2 जतिन किशोर
3 प्रतिभा वर्मा
4 हिमांशु जैन
5 जयदेव सी एस
6 विशाखा यादव
7 गणेश कुमार भास्कर
8 अभिषेक सारफ
9 रवि जैन
10 संजिता मोहपात्रा
11 नूपुर गोयल
12 अजय जैन
13 रौनक अग्रवाल
14 अनमोल जैन
15 भौंसले नेहा प्रकाश
16 गुंजन सिंह
17 स्वाति शर्मा
18 लविश ओर्डिया
19 श्रेष्ठा अनुपम
20 नेहा बनर्जी
हर वर्ष IAS, IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों — प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार– में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।