#jharkhand:पार्टनर को फंसाने और सरकारी अंगरक्षक लेने के लिए अपने उप्पर गोली चलवाया,पुलिस जांच में बिल्डर की पोल खुल गई,सात अपराधी गिरफ्तार..
सरायकेला।जिला पुलिस ने बीते 18 जुलाई को बिल्डर संजय मोहंती की गाड़ी पर हुए गोलीकांड मामले का खुलासा करते हुए सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस गोलीकांड का मास्टरमाइंड खुद बिल्डर ही निकला।सरायकेला पुलिस कप्तान मोहम्मद अर्शी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिल्डर संजय मोहंती ने अपने बिजनस पार्टनर अशोक प्रधान को फंसाने और सरकारी बॉडीगार्ड लेने की नीयत से अपने ऊपर ही गोली चलवाने की झूठी कहानी बनाई थी।वहीं एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में बिल्डर संजय महंती, उसका साला शंकर कुंवर, चालक संतोष चौहान और स्टाफ शंकर पॉल ने मिलकर एक साजिश के तहत 2 लाख 10 हजार रुपये में खुद पर गोली चलवाने की साजिश रची थी।इसी कड़ी में उन्होंने अपराधी चांद कुमार नायक उर्फ मासा, अजय मंडल, अमित पाल और शंकर पाल को इस घटना को अंजाम देने की सुपारी दी थी।वहीं पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक 7.65 बोर का देसी पिस्टल, एक 7.65 बोर का जिंदा कारतूस, नगद 15 हजार170 रुपये, 8 मोबाइल 1 पल्सर बाइक और एक बगैर रजिस्ट्रेशन का स्कूटी बरामद किया है।एसपी ने बताया कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।वैसे बिल्डर संजय महंती का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है जिसकी तफ्तीश जिला पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है।बता दें कि बीते 18 जुलाई को आदित्यपुर थाना अंतर्गत मंगलम सिटी के पास बिल्डर संजय महंती की गाड़ी पर अपराधियों ने चार राउंड गोली चलाई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था।हालांकि यह पूरा घटनाक्रम पहले से प्लान कर किया गया।जिसका जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया।