कहर: राजधानी में एक ही परिवार के 7 सदस्यों को कोरोना संक्रमण, सूबे में आज फिर 4 की मौत

राँची। झारखण्ड में कोरोना संक्रमण अब काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है। कहा जाय तो कोरोना वायरस ने कहर बरपाना आरम्भ कर दिया है। बड़ी संख्या में रोज संक्रमित निकल रहे हैं। आज 14 जुलाई मंगलवार को अपराह्न 4:40 बजे राजधानी राँची के कोकर इलाके से 07 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनके परिवार का एक सदस्य पहले से ही संक्रमित है। इन नये संक्रमितों के साथ झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3985 हो गयी है।

राँची गुमला जमशेदपुर में चार की मौत

जमशेदपुर के टीएमएच में मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है।मरने वालों में एक जामाडोबा ( वेस्ट बोकारो ) की महिला है,जो टाटा स्टील के जामाडोबा के किसी कर्मचारी की महिला परिजन है। उक्त महिला को इलाज के लिए 28 जून को भरती कराया गया था , जिसकी इलाज के दौरान ही कोरोना पोजिटिव पाया गया और उसकी मौत मंगलवार की सुबह हो गयी . इसके अलावा कदमा भाटिया बस्ती के कंटेनमेंट जोन की एक महिला की भी मौत हुई है , जो करीब 50 साल की बतायी जा रही है। इस तरह जमशेदपुर में यह चौथी मौत हुई है। टीएमएच में जामाडोबा की जो महिला की मौत हुई है , वह जमशेदपुर की महिला नहीं है , इस कारण वह बोकारो जिले की मौत कहा जायेगा । लेकिन जमशेदपुर में अब तक चार मौतें हो चुकी है। जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती की उक्त महिला को सोमवार की सुबह में कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद भरती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी है। बताया जाता है कि जमशेदपुर की कदमा की महिला की काफी दिनों से तबीयत खराब थी। लेकिन वह कंटेनमेंट जोन में थी।सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद वह पोजिटिव पायी गयी , जिसके बाद सोमवार को उनको भरती कराया गया। जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली। इस तरह जमशेदपुर में अब तक चार मौतें हो चुकी है वहीं इस तरह झारखण्ड में कोरोना पोजिटिव से मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है। मंगलवार को कुल 4 मौत झारखंड में हुई है, जिसमें एक मौत गुमला और दूसरी मौत राँची का था। अब एक बोकारो के जामाडोबा की महिला की मौत हुई है जबकि जमशेदपुर की एक महिला की मौत हुई है।

error: Content is protected !!