Breaking:करम डाल विसर्जन के दौरान 7 लड़कियां पानी में डूब गई,सातों लड़कियों की मौत

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के बालूमाथ से बड़ी ही दुखद खबर आई है।जहां करमा डाल विसर्जन के दौरान सात लड़कियां की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित शेरेगाड़ा गांव के मननडीह टोला में हुई है जहां शनिवार को करमा डाल विसर्जन के दौरान सात लड़कियां की पानी में डूबने से मौत हो गई है सभी मृत लड़कियांकी उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थानीय ग्रामीण की मदद से सभी शव को पानी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया है।


मृतकों का नाम

  1. रेखा कुमारी, 18 वर्ष
  2. लक्ष्मी कुमारी, 8 वर्ष
  3. रीना कुमारी, 11 वर्ष (तीनों के पिता अकलू गंझू है)
  4. मीना कुमारी, 8 वर्ष, पिता लालदेव गंझू
  5. पिंकी कुमारी, 15 वर्ष, पिता जगन गंझू
  6. सुषमा कुमारी, 7 वर्ष, पिता चरण गंझू
  7. सुनीता कुमारी, 17 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिफा गंझू
    सभी ग्राम शेरेगाड़ा, टोला मननडीह, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार की है।

जानकारी के अनुसार शेरेगाड़ा गांव के मननडीह टोला की रहने वाली 10 लड़कियां करमा डाल विसर्जन के लिए पास के तालाब में गई थी।इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से सात लडकियां पानी में डूब गई।आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी को पानी से बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।