जामताड़ा:व्यवसायी से लाखों लूट मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार,4.79 लाख नगद और हथियार बरामद

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले में तगादा कर वापस जा रहे पश्चिम बंगाल के एक व्यवसायी से लाखों रुपए दिनदहाड़े लूट लिए गए थे।इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूटे गए रुपए में से 4 लाख 79 हजार कैश पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही अपराधियों से हथियार बरामद हुए हैं।इस सम्बंध में जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गयारी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दिनों दिनदहाड़े पश्चिम बंगाल के बराकर के व्यवसायी से मिहिजाम थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा लाखों रुपए लूट लिए जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में 2 मिहिजाम का, अन्य धनबाद जिला और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों के नाम समीर अंसारी, गुलाम जिलानी, बाबू अंसारी, इम्तियाज अंसारी, गुड्डू अंसारी और रज्जाक अंसारी बताया गया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की रकम में से 4 लाख 79 हजार कैश बरामद किया है। इसके साथ ही देसी कट्टा और उपयोग में लाए गए मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा अपराधियों द्वारा कांड में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल एवं दो मैगजीन के साथ छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

error: Content is protected !!