क्रेडिट कार्ड से सिक्यूरिटी एप हटाने का झांसा दे 48 हजार निकाला…

 

राँची।क्रेडिट कार्ड से अवैध तरीके से 48 हजार रुपए अवैध वसूली का मामला धुर्वा थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी आदर्श नगर धुर्वा निवासी सुनील कुमार प्रसाद ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुनील कुमार को झांसे में लेकर एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर कोई सिक्युरिटी एप एक्टिव नहीं है। इसके लिए 1700 रुपए का प्रतिमाह चार्ज है। इसे रिमूव करने के लिए फोन करने वाले ने गूगल साइट से एक एप डाउन लोड करवाया। फिर उक्त एप में क्रेडिट कार्ड का नंबर व सीवीसी भरवाया और उनके क्रेडिट कार्ड से नौ बार में 48 हजार रुपए की निकासी कर ली।