Corona Breaking: राज्य में 3480 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राँची 1393 नए केस शामिल है,28 लोगों की मौत हुई,राज्य में सक्रिय केस 20 हजार पार
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 3480 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।
वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 8675 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 15 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1393 कोरोना मरीज मिले हैं। 5 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8675 हो गया है।अबतक राँची मे 336 लोगों की मौत हुई है।आज 368 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 46889 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 37896 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 3480 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 1325 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 28 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1320 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 20651 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 20651 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 3480 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।