कोरोना जांच@झारखण्ड:सैम्पल देने के लिए 25 लोग और जांच टीम सिर्फ 4 सैम्पल कीट लेकर पहुँची,बिना जांच किये टीम को वापस जाना पड़ा..
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान स्वर्णरेखा नगर में सैम्पल लेने आये टीम को बिना सैम्पल लिए वापस जाना पड़ा।दरअसल 18 मई को एक व्यक्ति दिल्ली से इलाज करवाकर लौटा था उसे फिर से किसी अस्पताल में इलाज करवाना था तो अस्पताल के द्वारा कोरोना जांच करवाकर आने बोला गया।व्यक्ति ने प्राइवेट लैब से जांच करवाया तो 28 मई को व्यक्ति का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है।आज शनिवार को दो दिन बाद जांच टीम उसके परिवार का सैम्पल लेने पहुंचा था।जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मिला था उस घर में मकान मालिक जिसका पॉजिटिव मिला हैं उसके अलावे परिवार के पाँच सदस्य है,वही किरायेदार मिलाकर कुल 25 लोग है।जांच टीम सिर्फ चार ही जांच का किट लेकर पहुंचे थे।जबकि घर के सदस्य सहित सभी किरायेदार जांच करवाना चाहता है लेकिन चार ही किट लेकर पहुंचे जांच टीम सभी का जांच करने से इनकार कर दिया।जिससे पीड़ित परिवार समेत अन्य किरायेदार विरोध किया।लोगों का कहना है जब हमलोग जांच करवाने तैयार है फिर जांच क्यों नही कर रहे हैं।वहीं जांच टीम का कहना था उन्हें जितना नाम लिखकर उप्पर से दिया है उसी का करेंगे।चार लोगों का नाम है चार ही करेंगे।काफ़ी देर हांगमा होने के बाद जांच टीम बिना किसी का जांच किये वापस चला गया है।
जांच टीम का कहना था..
जाँच टीम का कहना था सबसे पहले जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई उसके परिवार का ही जांच लिया जाता है।उसके बाद अन्य लोगों का लिया जाएगा।वहीं मरीज के परिवार अन्य सदस्यों को भी जांच करवाने के लिए अड़े रहे।जिससे काफी देर तक हांगमा हुआ।नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और मुहल्ले के लोगों ने भी पीड़ित परिवार को समझाया कम से कम पाँच सदस्य जांच करवा लें बांकी का दूसरे दिन जांच करवा दिया जायेगा।फिर भी पीड़ित परिवार के सदस्य पूरे लोगों की जांच करवाने के लिए अड़े रहे।आखिर में जांच टीम चली गई।
कल रविवार को फिर से जांच टीम आने की सूचना है।वहीं घर के लोगों ने 25 लोगों का नाम दिया है कहा सबका जांच होना चाहिए।
इधर चार लोगो ने गुुुुरुनानक स्कूल सेंटर में जांच करवाया इनलोगों ने कहा अपना सुरक्षा हेतु जांच करवा लिए है। मरीज दिल्ली से आने पर मिलने गया था।इसलिए जांच करवा लिया है।वेेसेे सम्पर्क नही था फिर भी जांच करवा लिया