गोमो-तेलो के बीट ट्रेन से कटकर 2 ऑन ड्यूटी रेलकर्मी की मौत, दोनों बिहार के रहने वाले थे,अहले सुबह घटना हुई है..

गोमो/धनबाद।झारखण्ड के गोमो क्षेत्र में सीआईसी सेक्शन के गोमो और तेलो स्टेशन के बीच दो रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।दोनों ऑन ड्यूटी पेट्रोलमैन की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर मौत हो गई।बताया जा रहा है ये घटना आज शनिवार की अहले सुबह करीब 3:50 बजे की है।बताया गया कि हादसा 18623 डाउन इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस से हुई है।घटना गोमो-तेलों के बीच, पोल नंबर 8-3/5 के बीच हुई है। मृतकों की पहचान मोहन कुमार शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रहने वाले थे और चंद्रपुरा डिपो के कर्मचारी थे।पेट्रोलमैन मोहन कुमार शर्मा बिहार के सहरसा के रहने वाले थे, जबकि राहुल कुमार बिहार के अरवल जिला अंतर्गत कुर्था के रहने वाले थे।मौके पर जिला पुलिस और रेलवे पुलिस पहुँचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जांच जारी है।

error: Content is protected !!