दिनदहाड़े 2.20 लाख रुपये की छिनतई,बैंक से पैसा निकालकर जा रहे थे घर….

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में व्यवसायी से करीब ढाई लाख की छिनतई कर अपराधी फरार हो गया।बताया गया कि पुंडिदीरी गांव निवासी धान व्यवसायी बीरेन्द्र साहू से दो लाख 20 हजार रुपये से भरा थैला छीनकर दो बदमाश फरार हो गए।यह घटना सोमवार के दोपहर एक बजे की है।बताया जाता है कि धान व्यवसायी रायडीह मोड़ स्थित शराब दुकान के सामने बाइक पर बैठा हुआ था। उसी समय एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। इस सम्बंध में पीड़ित ने बताया कि बुंडू में बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख 20 हजार रुपये निकालकर रायडीह मोड़ स्थित शराब दुकान से खुदरा लेने की बात कर रहा था।इसी दौरान अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक उचक्कों का कोई सुराग नहीं मिला है।

error: Content is protected !!