Jharkhand:जामताड़ा जिले के आधा दर्जन साइबर अपराधी राँची से गिरफ्तार,15 मोबाइल व 7 एटीएम बरामद।

राँची।गुप्त सूचना पर राँची पुलिस ने आधा दर्जन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।बता दें साइबर अपराध के लिए पूरे देश में कुख्‍यात रहे झारखण्ड के जामताड़ा जिले हैं।जहां से अब अपराधी राजधानी राँची में शरण लेकर साइबर अपराध करने में जुटा है।अपराधियों ने अब अपना ठिकाना राजधानी राँची में भी बनाना शुरू कर दिया है।गुप्त सूचना पर राँची पुलिस ने रविवार को छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।दो लालपुर थाना क्षेत्र से और चार सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार की गई है।सभी जामताड़ा से आकर राँची में ठिकाना बनाकर रह रहे थे। साइबर अपराधियों के पास से एटीएम स्कीमर डिवाइस, 15 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, दो कार, 7 एटीएम कार्ड और करीब 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।सभी अपराधी को आज जेल भेजा।

ये अपराधी गिरफ्तार हुए हैं

गिरफ्तार अपराधियों में जामताड़ा निवासी रवि कुमार मंडल, कंचन मंडल, विष्णु कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम शामिल हैं।वही पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि वे यूपीआइ, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट सहित अन्य एप के माध्यम से साइबर फ्रॉड करते थे। इसके अलावा स्कीमर डिवाइस से एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसे उड़ाते थे।
छापेमारी टीम:
वहीं इस छापेमारी टीम में साइबर सेल डीएसपी यशोधरा, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अभय कुमार,अनिल कुमार पंडित सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

error: Content is protected !!