10 आईपीएस,7 डीएसपी सहित 125 पुलिस अधिकारी व कर्मी को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा..

राँची।झारखण्ड पुलिस के पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से 10 आईपीएस,सात डीएसपी समेत 125 पुलिस अधिकारी व कर्मी सम्मानित किए जाएंगे।गौरतलब है कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान और विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए दो वर्ष की सेवा में उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान करने के लिए शीर्ष समिति पुलिस मुख्यालय में बीते 1 दिसंबर को एडीजी जैप प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई थी।जिनमें इन पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान करने के लिए अनुशंसा की गई थी।

10 आईपीएस किए जाएंगे सम्मानित

आईपीएस पंकज कंबोज
आईपीएस ए विजयलक्ष्मी
आईपीएस एम तामिलवानन
आईपीएस इंद्रजीत महथा
आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा
आईपीएस वाई एस रमेश
आईपीएस एम अर्शी
आईपीएस प्रशांत आनंद
आईपीएस आशुतोष शेखर
आईपीएस के विजय शंकर

सात डीएसपी किए जाएंगे सम्मानित

डीएसपी राज कुमार मेहता
डीएसपी रीतिभान सिंह
डीएसपी अनुदीप सिंह
डीएसपी शंभू कुमार सिंह
डीएसपी दीपक कुमार पांडे
डीएसपी आशीष महली
डीएसपी प्रकाश सोय

इसके अलावा 107 इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, हवलदार और सिपाही पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!