टीकाकरण:केंद्र से झारखण्ड को कोवैक्सिन की 1लाख डोज दी गई

राँची।केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को झारखण्ड को कोवैक्सीन की एक लाख डोज उपलब्ध करायी गयी। इससे पहले दो जुलाई को कोविशील्ड की छह लाख डोज उपलब्ध करायी गयी थी। बता दें कि राज्य में औसतन 60 हजार वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जाती है। इसके हिसाब से कोवैक्सीन की डोज से सिर्फ दो दिनों तक ही टीकाकरण किया जा सकेगा। जुलाई के महीने में अब तक पर्याप्त टीका नहीं मिलने के कारण टीकाकरण प्रभावित रहा है। पूरी क्षमता के साथ लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। अधिकतर केंद्रों से लोग बिना टीका लिए वापस लौट रहे हैं। बता दें कि जुलाई महीने में अब तक कोवैक्सीन का दूसरी डोज लेने वाले लोगों की लंबी कतार है। इस खेप में आए टीके की खपत दूसरी डोज लेने वालों में अधिक होगी। टीका की अगली खेप 15 जुलाई को झारखण्ड को दी जाएगी। इस दौरान टीकाकरण की रफ्तार धीमी ही रहेगी। टीका मिलने के बाद सभी जिलों को टीका आवंटित कर दिया गया है। सबसे अधिक डोज राँची जिला को दिया गया है।

जिलों को इस प्रकार हुआ टीके का आवंटन:

बोकारो-6400,चतरा-3300, देवघर-4600, धनबाद-8300, दुमका-4100, पूर्वी सिंहभूम-6400, गढ़वा-4100 गिरिडीह-7700, गोड्डा-4000, गुमला-3100, हजारीबाग-5200, जामताड़ा-2400, खूंटी-1500, कोडरमा-2000, लातेहार-2200, लोहरदगा-1300, पाकुड़-2800, पलामू-5900, रामगढ़-2800,राँची -8600, साहिबगंज-3700 सरायकेला खरसावां-3300, सिमडेगा-1700, पश्चिमी सिंहभूम- 4600 डोज दी गई है।

error: Content is protected !!