राँची आसाम सीआईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है…

राँची आसाम सीआईडी की टीम जांच के लिए राँची पहुंची है।सीआईडी इंस्पेक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम साइबर क्राइम की जांच के लिए चुटिया थाना क्षेत्र के राजनगर में पहुंचे है।बताया जा रहा है फर्जी खाता खोलकर रिवार्ड देने के नाम पर ठगी करता था।फर्जी खाता खोलवाकर पैसा पहले डलवाता था।उसी की जांच में राँची के तीन खाता धारक का नाम आया जो डोरंडा एसबीआई बैंक में खाता है और खाता में जो पता दिया है चुटिया थाना क्षेत्र के राजनगर कृष्णापूरी में है।बताया जा रहा है कि खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है।

error: Content is protected !!