समस्तीपुर में जमकर हुई गोलीबारी में युवक की हत्या, हत्यारोपी की पत्नी की भी पीटकर हत्या

पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ।गोलीबारी भी हुई जिसमें एक युवक श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले तो आरोपी उप मुखिया मोहम्मद हसनैन के घर में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की,जिसमें आरोपी की पत्नी सनोवर खातून की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार,लगातार हो रही बारिश के वजह से मृतक श्रवण कुमार के घर पर काफी जलभराव हो गया था, जिसे हटाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से रास्ते को काटकर एक पाइप लगाया गया। इसका विरोध उप मुखिया के द्वारा किया गया था। इसी बात को लेकर संघर्ष हुआ।

इधर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर समस्तीपुर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर और दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी भी पहुंचे और मामले की जांच की। हत्या का मुख्य आरोपी घटना के बाद मौके से फरार है। इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी मामले में दोषी होंगे,उन पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!