सुहागरात में युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले से सनसनीखेज मामला सामने आई है।बताया जाता है कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मृतक का नाम संतोष है। उसने सुहागरात में ही फांसी लगा ली।यह घटना जिले के बेंगाबाद की है।बताया जाता है कि 9 मई को संतोष की शादी हुई थी। 10 मई को सुहागरात के लिए वह अपने कमरे में गया लेकिन वहीं पर उसने फांसी लगा ली। रात में फांसी लगाने के बाद जब उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो घरवाले जुटे और युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल लें जाया गया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया।युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।जिसने सुना सुबह घर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।आखिर युवक ने सुहागरात के दिन फाँसी क्यों लगाया।इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है।एक दिन पहले खुशी का माहौल था दूसरे ही दिन मातम छा गया है।इधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!