युवक की चाकू गोदकर हत्या,पैसे के लेनदेन में हुआ था विवाद…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन में युवक पर उसके घर के बाहर ही चाकू से हमला कर दिया गया।घटना के बाद घायल अवस्था में युवक आकाश गोप को गुरुवार की रात बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां उसकी गुरुवार देर रात ही युवक की मौत हो गई। घटना चास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव की है।परिजनों और चास के मुफस्सिल थाना प्रभारी नरेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार आकाश की शुक्रवार को मंदिर में शादी थी। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले राजू महतो और उनके परिवारवालों पर लगाया है। परिजनों ने इस बाबत मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी है, लेकिन मौके से आरोपी फरार हो गए हैं।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश गोप ने पड़ोस में रहने वाले राजू महतो को कुछ रकम दी थी।शादी के कारण आकाश लगातार पैसे के लिए राजू पर दबाव बना रहा था, लेकिन वह पैसा देने से इनकार कर रहा था। इस बीच गुरुवार शाम राजू महतो का पुत्र अविनाश महतो आकाश गोप के घर के सामने पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा।इसी दौरान जब आकाश बाहर निकला तो अविनाश ने उसके हाथ को पकड़ लिया और राजू महतो ने धारदार हथियार से आकाश पर हमला कर दिया। जिस कारण हुआ जमीन पर गिर पड़ा।घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने आकाश को अस्पताल में में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

error: Content is protected !!