Ranchi:नरकोपी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से महिला घायल…

राँची।जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को करीब पौने चार बजे ट्रेन से एक 22 वर्षीय महिला असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की पहचान रानी देवी (पति कुलदीप महली) गांव खड़देवरी, थाना नरकोपी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रानी देवी अपने एक छोटे बच्चे के साथ राँची गई हुई थी। जो पैसेंजर ट्रेन आरएल पांच पर सवार होकर अपने घर खड़देवरी गांव आने के लिए नरकोपी स्टेशन में उतर रही थी। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और रानी देवी असंतुलित होकर गिरने से घायल हो गईं। महिला की गोद में एक बच्चा था, उसे भी चोट लगी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही नरकोपी थाना प्रभारी अभिजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेड़ो भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को रिम्स रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!