झारखण्ड विधानसभा का शीतकालीन सत्र:सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम;पास सिस्टम होगा अनिवार्य, मैटल डिटेक्टर से होगी जांच, एक हजार जवान रहेंगे तैनात…

राँची।कल शुक्रवार से शुरू होने जा रहे झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में स्वीकर रबींद्रनाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी आदि शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कल से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। वहीं सदन को नेता प्रतिपक्ष भी मिला है। जनता के मुद्दों पर बात होगी और उम्मीद है जनता हित में सदन से काम हो सकेगा। वहीं सदन की सुरक्षा के संबंध पर कहा कि इस मामले को स्पीकर सीधे देख रहे हैं। हालांकि देश की संसद के भीतर इस तरह का होना चिंता की बात है।सुरक्षा के हर उपाय करना चाहिए।वहीं स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि केवल झारखण्ड विधानसभ ही क्यों, देश के हर सदन को सुरक्षा के वो सारे उपाय करने चाहिए जो उन्हें लगता है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक व्यक्ति के प्रवेश पर रोक और उनसे बच कर चलने में ही बुद्धिमानी है। जिन्हें सदन से सीधा मतलब है, जिन्हें सदन के सदस्य जानते हों उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। यह अध्यक्षीय दीर्घा, दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा तक में लागू होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जब मर्यादा पालन कराने की बात होती है तब कठोर निर्णय लेने ही होते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर हमने डिस्क्शन किया है और विधायकों के साथ-साथ सदन की मर्यादा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सदन की सुरक्षा की दृष्टि से हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पास सिस्टम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। सामान्य पुलिस से अधिक जवानों की तैनाती होगी। जिसमें सामान्य जवान और ट्रैफिक के जवान शामिल होंगे। सदन की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था का आकलन किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिना मैटल डिटेक्टर के प्रवेश नहीं होगा। सुरक्षा में पांच आईपीएस के अलावा 12 डीएसपी और 1000 पुलिस के जवान लगाए गए हैं जो सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा परिसर में तैनात रहेंगे। सदन के विभिन्न गेटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। इस परिसर में आने वाले सभी लोगों के गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

शीतकालीन सत्र का पूरा शेड्यूल

15 दिसंबर 2023 : शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो), शोक सभा

16 दिसंबर 2023 : बैठक नहीं होगी

17 दिसंबर 2023 : बैठक नहीं होगी

18 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण रखा जाएगा

19 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, विनियोग विधेयक उपस्थापन

20 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व कार्य

21 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व कार्य, गैर-सरकारी सदस्यों का कार्य