हजारीबाग:सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति घायल,सड़क पर अचानक पशु आने से बाइक डिवाइडर से टकरा गया…

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिला अंतर्गत पदमा प्रखंड के सरैया पुल के पास सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गयी,वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है कि मृतिका सरस्वती देवी और घायल पति उमेश कुशवाहा इटखोरी थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव के रहने वाले हैं।इधर दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि पति-पत्नी दोनों बाइक से बेलखोरी जा रहे थे। इसी बीच सरैया पुल के पास सड़क पर अचानक पशु के आ जाने से बाइक असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गया। इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटनास्थल पर मौजूद दिनेश मेहता ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया। रास्ते में ही सरस्वती देवी की मृत्यु हो गई।वहीं पति का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!