बारात से लौटने के दौरान दो बाइक में टक्कर,एक की मौत,तीन घायल

पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर के सोनुवा थाना अंतर्गत बारात से लौटने के दौरान एनएच 75 पर करोंजो के आसपास आपस में ही दो बाइक में टक्कर हो गई। बताया जाता है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में था। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हैं।जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया गया है।इधर, मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शव की पोस्टमार्टम कराने को लेकर कानूनी प्रक्रिया कराने में जूटे हैं।

error: Content is protected !!