तेज रफ्तार में कार चलाने के दौरान आई झपकी,कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई,बच्चा सहित पति-पत्नी घायल
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित कोडरमा नर्सिंग होम के समीप मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में कार में सवार एक बच्चा समेत पति-पत्नी घायल हो गए। सभी घायलों को पीसीआर गश्ती पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना देर रात 1:30 से 2:00 के बीच है।बताया गया कि एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई और टकराने के बाद कार पूरी तरह से पलट गई। घटना के तुरंत बाद बाइपास में गश्ती कर रही पीसीआर की टीम ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्राइविंग के दौरान झपकी आ जाने के कारण यह घटना हुई। घटना के वक्त कार के डिवाइडर से टकराने से जोरदार आवाज भी हुई। जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग पटना, बिहार से राँची जा रहे थे।