Ranchi:धार्मिक स्थल पर गांजा पीने से मना किया तो चार लोगो ने मिलकर की मारपीट और फायरिंग,जान से मारने की कोशिश,सभी पर प्राथमिकी दर्ज…दो गिऱफ्तार भेजा जेल…
राँची।राजधानी राँची में धार्मिक स्थल पर बैठकर चार युवकों को गांजा पीने से मना किया तो सभी ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस संबंध में चार युवकों पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज हुई है।दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जिनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें गोंदा थाना क्षेत्र निवासी नसीम, अल्तमस अंसारी, अख्तर और नौशाद शामिल है। इनके विरुद्ध भिठा बस्ती गोंदा के रहने वाले सोनू गाड़ी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोनू 16 सितंबर की रात 11.30 बजे रिनपास कांके से अपने घर लौट रहे थे।घर लौटे तो देखा की चारो युवक उनके घर के सामने स्थित अखड़ा के पास कार लगा गांजा पी रहे है। सोनू ने उन्हें कहा कि भाई ये धार्मिक स्थल है यहां गांजा मत पीजिए। इसी बात पर वे नाराज हो गए। चारो ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक ने सोनू के उपर फायरिंग कर दिया। मारपीट होता देख वहां से गुजर रहे दिनेश लोहरा भी वहां पहुंचे। उनमें से एक ने दोबारा जैसे ही सोनू पर फायरिंग की दिनेश लोहरा ने उसे पकड़ लिया। जिसकी वजह से सोनू गाड़ी बच गए। जब दोनों मिलकर शोर करने लगे तो वे चारों वहां से भाग निकले। डर की वजह से सोनू गाड़ी ने अगले दिन थाना को इस बात की जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने कारवाई करते हुए सोमवार को दो आरोपी नसीम और अल्तमस अंसारी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।आज जेल भेजा गया।वहीं इस मामले की जांच सदर डीएसपी कर रहे हैं।