Ranchi:आलमीरा खोला तो होश उड़ गए,पांच लाख के जेवरात गायब मिला,चुटिया थाना में मामला दर्ज,आरोप घरेलू नौकरानी पर,नौकरानी ने चोरी से इंकार किया

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल कंपाउंड निवासी राहुल कुमार सिंह ने अपने घर में पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप घरेलू नौकरानी पर है जो धुर्वा में ही रहती है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 28 जनवरी को उनके घर के कमरे में रखे अलमीरा में सभी जेवरात थे। 29 जनवरी को वे अलमीरा की चाबी घर में ही छोड़कर नौकरानी को घर में रख जगन्नाथपुर मंदिर पूजा के लिए गए थे। दिन के करीब दो बजे जब वे लोग घर वापस लौटे। 26 फरवरी को काम के दौरान हल्ला गुल्ला करने को लेकर उन्होंने अपनी नौकरानी को काम से हटा दिया था। उसके जाने के बाद जब राहुल कुमार सिंह ने अपने घर की अलमारी खोली तो पाया कि उसमें रखा करीब पांच लाख रुपए का जेवरात ही चोरी हो गई है। इसके बाद उन्होंंने चुटिया थाना में पुलिस को जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर इस मामले में चुटिया पुलिस ने उक्त नौकरानी से पूछताछ की है। हालांकि अभी चोरी हुए गहने की जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।

error: Content is protected !!