चतरा:पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या इसलिए कर लिया कि उसकी पत्नी उसके साथ मायके से ससुराल आने के लिए मना कर दी।ये मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोमे गांव का है।बताया गया कि कुलेश्वर दास के 25 वर्षीय जीतेंद्र दास शुक्रवार की रात जगर खाकर आत्महत्या कर ली है। 6 महीने पहले ही इसकी शादी हुई थी।घटना की सूचना मिलते प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ली।शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया। मामले में थाना प्रभारी प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार काम से लौटने के बाद पत्नी को लाने गया था जीतेंद्र ।वहीं परिजनों ने बताया कि शादी के बाद जीतेंद्र काम करने बाहर चलाया गया था। 6 महीने बाद जब वह वापस घर लौटा तो अपने पत्नी को लाने के लिए गुरुवार को मोन्या पंचायत के जयपुर गांव अपने ससुराल गया था। ससुराल से जब पत्नी नहीं आई तो वह अपने घर गोमे आकर जहर खाकर जा खा लिया।इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!