मौत कब,कहाँ और कैसे ! दरबाजा की चौखट में ताला लगा रही थी,पैर फिसला,गले में चाबी का धागा कसने से मौत हो गई

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के पुरियो चुटूटोली गांव में गुरुवार की सुबह दरवाजे की चौखट में ताला लगा रही महिला का पैर फिसल गया। इससे उसके गले में चाबी का धागा कसने से उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार की तड़के चार बजे की है। मृतका बंधनी उराइन (45वर्ष) के दो पुत्र हैं सुशील उरांव और विष्णु उरांव। पंचायत के मुखिया नीरज कुजूर ने इसकी सूचना बेड़ो थाना पुलिस को दी। इसके बाद एएसआई आरपी यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बताया जाता है कि बंधनी के दोनों बेटे बेड़ो स्थित एक होटल में काम करते हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

error: Content is protected !!