बोकारो:बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे,पिता की सड़क दुर्घटना में मौत

बोकारो।जिले के बेरमो थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई,वहीं तीन सीसीएल कर्मी घायल हो गये।जिनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे।इसी दौरान ट्रेलर व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इससे बाइक सवार अनिल शर्मा की मौत हो गयी।बताया गया कि 27 नवंबर को मृतक के पुत्र की शादी होने वाली थी।तीन सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए राँची रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार मृतक फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी 62 वर्षीय अनिल शर्मा थे। मृतक का एक पुत्र है और एक पुत्री भी है।पुत्री की शादी हो चुकी है और पुत्र की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी।बताया जा रहा है कि मृतक शादी का कार्ड लेकर बांटने जा रहे थे।इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी।

error: Content is protected !!