पश्चिम बंगाल:टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा,आधा दर्जन घरों में लगाया आग,एक दर्जन लोग जिंदा जले

रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपूरहाट शहर के बरशाल ग्राम पंचायत के बोगटुई गांव में तृणमूल नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 लोगों की जान चली गई। बागुती गांव में TMC नेता भादू शेख की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने 5 से अधिक घरों में आग लगा दी।जिसमें कम से कम 12 लोग जिंदा जल गए। पुलिस को एक ही घर से 7 लाशें मिली हैं। हालांकि आधिकारिक बयान में पुलिस 7 तो दमकल विभाग के अधिकारी 10 शवों के मिलने की पुष्टि कर रहे हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में घरों से अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं।वहीं दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि घटनास्थल से 10 जले हुए शव बरामद किए गए हैं।पुलिस ने कहा कि बरशाल गांव के पंचायत उप प्रमुख एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता भादु शेख का शव सोमवार को इलाके में मिला था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि भादू शेख की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद बीरभूम के जिलाधिकारी, दमकल अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं।जानकारी मिली है कि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का का गठन किया गया है। इसमें एडीजी वेस्टर्न रेंज संजय सिंह,सीआईडी एडीजी ग्यानवंत सिंह और डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मीरज खालिद शामिल हैं।इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

“पूरे राज्य की हालत बहुत गंभीर है। पिछले एक हफ़्ते में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में क्रूरता से 26 लोगों की हत्या कर दी गई। राज्य के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पश्चिम बंगाल में क़ानून व्यवस्था ख़राब हो गई है”:-पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता

रिपोर्ट;साभार