Jharkhand:जिस अपराधी को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया,उसके नाम पर नामकुम में एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर फरार हुआ शातिर चोर

दुकनादर को ऐसा चकमा दिया:अपराधी अपराधी का नाम पर मोबाईल लेकर फरार..

राँची। चोरी का एक अजीबो गरीब मामला नामकुम थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है। जिस अपराधी ईशान गिरी को रामगढ़ की पुलिस पांच दिन पहले गिरफ्तार ले गई, उसके नाम पर एक चोर ने मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। घटना 27 सितंबर की है। नामकुम थाना क्षेत्र के बीआईएटीएम मार्केट स्थित मोबाइल दुकान एम एस गुप्ता सेल्स में 27 सितम्बर की शाम 5.20 में एक युवक आया। उसने दुकान के संचालक अमित कुमार से एक मोबाइल दिखाने के लिए कहा। अमित कुमार ने उसे विवो कंपनी का एक महंगा मोबाइल दिखाया। मोबाइल देखने के बाद युवक ने उसे पसंद कर लिया और बिल बनाने के लिए कहा। अमित कुमार ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम ईशान गिरी बताया। इतनी देर में दुकान में और भी कई ग्राहक आ गए। जिसे मोबाइल दिखाने कि में अमित व्यस्त हो गए। बिल बनाते बनाते समय अमित ने उक्त युवक का दो मोबाइल नंबर भी पूछ कर बिल में नोट किया। लेकिन जैसे ही वह दूसरे ग्राहकों को मोबाइल दिखाने में व्यस्त हुए उक्त युवक विवो कंपनी का वाइ 20 मॉडल मोबाइल लेकर फरार हो गया। दुकान के संचालक अमित उसे ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिला इसके बाद उन्होंने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। अमित कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में उक्त युवक द्वारा लिखे गए दो मोबाइल नंबर का भी उल्लेख किया है जिसका पुलिस छानबीन कर रही है कि उक्त नंबर किसका है ताकि आरोपी चोर को पकड़ा जा सके।

error: Content is protected !!