#jharkhand:घाटशिला में शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़,एम्बुलेंस से करता था चोरी,एम्बुलेंस भी अस्पताल से चोरी कर लिया था..
जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घाटशिला से चोरी किया था एंबुलेंस, उसी एंबुलेंस में चोरी की माल ढुलाई होती थी, छह गिरफ्तार, जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र से लेकर गांव तक कर रहे थे चोरी।
जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।वैसे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।बता दें कि जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर जिले के एसएसपी ने चिंता जताते हुए जल्द से जल्द गिरोह का खुलासा करने का निर्देश जारी किया था।इधर एसएसपी के निर्देश के बाद जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जमशेदपुर के घाटशिला इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान जगन्नाथपुर में एक एंबुलेंस चालक को पुलिस ने दबोचा, जांच के क्रम में पाया गया कि एंबुलेंस चोरी का है वहीं चालक के रूप में पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मुहम्मद हुसैन ने पुलिस के समक्ष पूछ- ताछ में जो खुलासा किया वह बेहद ही चौंकानेवाला रहा।बताया जाता है, कि जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों के में इस शातिर चोर गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सबसे पहले घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से 12/ 13 जून की रात्रि को बोलेरो एंबुलेस की चोरी की।जिसमें पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद हुसैन, विजय मुंडा उर्फ मोहम्मद राजू उर्फ राजू बंगाली और सूरज बहादुर थापा शामिल थे।उसके बाद इस गिरोह के अन्य सदस्य मोहम्मद चांद उर्फ चांद बच्चा और गोविंदा गोप ने मिलकर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में चोरी के दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया।बताया जाता है कि गिरोह द्वारा चोरी के दौरान एंबुलेस का प्रयोग किया जाता था।ताकि पुलिस को शक भी न हो और ये अपना काम आसानी से करते रहें।लेकिन इनकी इस राज को जमशेदपुर पुलिस ने बेनकाब करते हुए एक संगठित गिरोह का खुलासा कर दिया है।वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आए युवक से चोरी की बोलेरो एंबुलेंस, ताला काटने के लिए प्रयोग में लाया जानेवाला कटर, दो एलईडी टीवी, दो इंडेन गैस का सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन, एक मोबाइल, तीन टेबल पंखे, एक लेडीज पर्स, तीस पीस टायर, एक बोरा चावल, दाल एक बोरा और पांच पैकेट सरसों तेल बरामद किया है।बताया जाता है कि गिरोह का आतंक जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र घाटशिला, जादूगोड़ा, मुसाबनी, एमजीएम के अलावा शहरी थाना क्षेत्रों के जुगसलाई, बागबेड़ा, सिदगोड़ा तक फैला हुआ था।वहीं पुलिस वैसे सभी थाना क्षेत्रों में हुए हाल के दिनों में हुए चोरी की घटनाओं में गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि की है।वहीं जिला पुलिस के लिए इसे बडी सफलता के रूप में देखी जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।