UP की राज्यपाल को मिली धमकीः 10 दिनों में राजभवन छोड़ने को कहा, झारखंड टीपीसी ने भेजा पत्र।
Lucknow: उत्तर प्रदेश राजभवन को एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है.
राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस रीलिज में कहा गया है कि ‘टीएसपीसी झारखंड’ की ओर से यह पत्र आया है. बता दें कि माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है।
इस पूरे मामले को राजभवन ने गंभीरता से लिया है. मामले को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को जरूरी कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेने के पहले पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं. कुछ समय तक आनंदीबेन ने छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था.
इधर मामले पर गृह विभाग ने राज्य के डीजीपी, डीजी इंटेलिजेंस और अडिशनल डीजी ऑफ सिक्योरिटी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा है। और बुधवार शाम रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं. अडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि गवर्नर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं लखनऊ पुलिस का कहना है कि उसे धमकी भरी चिट्ठी की जानकारी नहीं है.