चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला,बाल बाल बची उत्कल एक्सप्रेस….

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर उत्कल एक्सप्रेस एक बड़ा दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया। समय रहते हुए चालक के सूझबूझ के कारण ट्रेन को रोक दिया गया।जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा मुंबई रेलवे मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला के तरफ जा रही थी। इसी बीच सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी फ्रेक्चर पायी गयी है।उसी समय उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी।रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सुचना तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी गई।चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया।जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बताया गया कि ट्रेकमेन ने रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सूचना ट्रैकमैन ने तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी। जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। उसके बाद रेल पटरी की मरम्मत की गयी।रेल पटरी को दुरुस्त करने में लगभग 1 घंटे का समय लगा। जिसके बाद 9:15 बजे ट्रेन को मौके से गंतव्य मार्ग के लिए रवाना कर दिया गया।यह तो महज संजोग था कि समय रहते रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अगर इस क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर ट्रेन का तेज रफ्तार में परिचालन होता तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था। हालांकि, इस घटना के बाद से डाउन लाइन पर लगभग 1 घंटे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप रहा।

error: Content is protected !!