फर्जी रेलवे पुलिस बनकर ट्रेन में सफर करता था,हटिया स्टेशन पर आरपीएफ ने फर्जी सब-इंस्पेक्टर को दबोचा

राँची। राजधानी राँची के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की वर्दी में एक नकली सब इंस्पेक्टर पकड़ाया है। प्लेटफॉर्म पर घूमने के दौरान आरपीएफ ने उन्हें पकड़ा है।व्यक्ति की पहचान मनोज प्रसाद के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति हमेशा ही रेलवे सुविधाओं का फ्री में लाभ उठाने के लिए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर घूमा करता था। रेलवे में एसी, स्लीपर के साथ-साथ सामान्य कोच में बेरोकटोक यह व्यक्ति सफर करता था और रेलवे की सुविधाओं का लाभ ले रहा था। कड़ी पूछताछ के दौरान नकली आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने कहा कि वह मूल रूप से भोजपुर के सकाड़ी गांव का रहने वाला हैं। पटना हटिया एक्सप्रेस से यात्रा कर हटिया पहुंचा था और फिर राउरकेला जाने की तैयारी में था। व्यक्ति की पहचान मनोज प्रसाद के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान उसने रेल सुविधाओं का फायदा उठाने की बात स्वीकार की है।रेल प्रशासन की मानें तो पिछले एक वर्ष से रेलवे को यह व्यक्ति फर्जी आरपीएफ बनकर चुना लगा रहा था।पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रेन संख्या 18623 पटना हटिया एक्सप्रेस से सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए यह व्यक्ति हटिया पंहुचा था और रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था।वर्दी को गौर से देखने पर पता चला कि उसकी नेम प्लेट पर उसका नाम और पुलिस का एसआई भी लिखा हुआ था। संदेह होने पर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनोज प्रसाद बताया। वह मूलतः भोजपुर जिला का रहने वाला है व्यक्ति के खिलाफ रेल पुलिस मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।