#अनोखी शादी:एक ही मंडप में माँ-बेटी ने लिए सात फेरे,लोगों ने कहा- ऐसा पहली बार देखा
गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंडप में बेटी के साथ मां ने भी सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में शिरकत करने आए लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , सामूहिक विवाह में बेली देवी की सबसे छोटी बेटी इंदू की शादी पाली निवासी राहुल के साथ हुई । वहीं बेटी के मंडप में बेला देवी ने भी अपने 55 वर्षीय देवर जगदीश से शादी की।जगदीश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं , अब तक उन्होंने शादी नहीं की थी और अविवाहित ही जिंदगी गुजार रहे थे । उनके बड़े भाई हरिहर की शादी 53 वर्षीय बेला देवी से हुई थी और उनके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।बेला देवी के पति की मौत करीब 25 वर्ष पहले हो गई थी | बेला देवी ने मीडिया को बताया कि मेरे दो बेटों और दो बेटियों की शादी पहले ही हो गई है | छोटी बेटी की शादी के बाद मैंने अपने देवर ( पति के छोटे भाई ) के साथ अपनी शादी का फैसला किया।मेरे सभी बच्चे खुश हैं
इस आयोजन में दोनों ने सात फेरे लिए और दांपत्य जीवन की शुरुआत की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों का विवाह पहली बार देखने को मिला है। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही।
बताया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को पिपरौली ब्लॉक मुख्यालय पर 63 जोड़ों ने दांपत्य जीवन में कदम रखा। इनमें से एक जोड़े का निकाह कराया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल मौर्य व अन्य लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान भारी संख्या में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना इस महंगाई के दौर में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिलीप कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की रस्म अदायगी से समाज में समानता की भावना जागृत होगी और इससे एकता को बल मिलेगा।
गोरखपुर में सामूहिक विवाह।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खर्चीले विवाह के बजाय लोग सामूहिक विवाह के प्रति जागरूक होंगे। शादी आचार्य महेश्वर शुक्ल एवं मुकेश मणि त्रिपाठी ने कराई। जबकि इमाम इरफान अहमद ने एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया। बीडीओ डॉ. सीएस कुशवाहा ने सभी का आभार जताया।
वहीं समारोह में सीएचसी प्रभारी डॉ. एनके राय, अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश द्विवेदी, एडीओ कोआपरेटिव सुनील पांडेय, कृषि रक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सतपाल सिंह, एडीओ आईएसबी रतन सिंह, समरपाल सिंह, गुजेश्वर सिंह सहित ग्राम विकास एवं ग्रामपंचायत अधिकारी, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें।