Ranchi:उपायुक्त श्री छवि रंजन का अनगड़ा दौरा,विभिन्न विकास योजनाओं का लिया जायज़ा.
राँची।आज दिनांक 05 दिसंबर 2020 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा अनगडा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गेतलसुद के जराटोली गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची श्री अनन्य मित्तल भी साथ थे।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने दीपा उरांव का दीदी बाड़ी योजना एवं 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा अभिसरण से राजकीय उत्क्रमित विद्यालय जराटोली में बने वर्षा जल संरक्षण का शुभारंभ किया।
उपायुक्त श्री छवि रंजन द्वारा सुगन देवी के प्रधान मंत्री आवास, जीतू बेदिया का सिंचाई कूप और फुलेश्वर बेदिया का ट्रेंच कम बंड जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
मतदाता पुनरीक्षण हेतु विभिन्न बूथों में लगाए गए कैंप का जायजा भी उपायुक्त ने लिया, उन्होंने बूथ संख्या -133 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसनिया का निरीक्षण किया। साथ ही सिरका पंचायत के मसनिया गांव में केंद्रीय सहायता मद से बन रहे वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने जोन्हा फॉल का दौरा करते हुए पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए विशेष ध्यान देने हेतु जरूरी सुझाव दिए ।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनगडा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनगडा एवं समस्त प्रखंड सह जेएलएसपीएस कर्मी उपस्थित थे।