राँची के मोरहाबादी में अनियंत्रित कार ने तीन को कुचला, एक घायल की हुई मौत….

राँची।मोरहाबादी में सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित कार ने तीन लोगो को टक्कर मार दी। तीनो घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से पीसीआर ने तुरंत रिम्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसमें से एक घायल अरुण कुमार सिंह की मौत हो गई। वही दो अन्य सविता कुमारी और संतोष कुमार मिश्रा का इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उक्त कार को घेर लिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। इसके बाद कार जाकर एक बिजली के पोल में जा टकराई। घटना की सूचना पर लालपुर थाना और मोरहाबादी में स्थित लालपुर टीओपी की पुलिस वहां पहुंची। स्थानीय लोगो ने कार चालक को घेर रखा था, उसे भी पैर में चोट आई थी। पुलिस ने चालक शिव कुमार चौधरी को वहां से निकाला और अपने साथ ले गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया गया है। कार के आगे सुप्रीम कोर्ट अॉफ इंडिया लिखा हुआ स्टीकर लगा था। जिसकी जांच की जा रही है। कार किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति का बताया जा रहा है इसलिए इस मामले में अभी पुलिस भी कुछ ज्यादा नहीं बोल रही है। मोरहाबादी में देर शाम काफी चहल पहल रहती है। काफी लोग देर शाम टहलने के लिए निकलते है।

error: Content is protected !!