सरप्राइज मॉकड्रिल:हथियार के साथ चतरा कोर्ट परिसर में घुसे दो युवक,सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दबोचा,चंद मिनटों में खबर आग की तरह फैल गई,सच्चाई जानने के बाद पूरे महकमें ने राहत की सांस ली

चतरा।झारखण्ड के चतरा एसपी के सरप्राइज मॉकड्रिल से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।चतरा व्यवहार न्यायालय में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला।चतरा एसपी राकेश रंजन के सरप्राइज चेकिंग से सिविल कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।हथियार बंद दो युवकों की व्यवहार न्यायालय परिसर से गिरफ्तारी की खबर से चंद मिनटों में ही शहर में आग की तरह फैल गई।वहीं सच्चाई जानने के बाद पूरे महकमें ने राहत की सांस ली।

दरअसल,झारखण्ड के देवघर कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े कैदी की गोली मारकर हुई हत्याकांड की घटना के बाद एहतियातन चतरा एसपी ने किसी को कुछ बताए बगैर व्यवहार न्यायालय परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने का निर्णय लिया था।

एसपी सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था जांच करने के लिए सिविल ड्रेस में नकली हथियार के साथ दो सहायक पुलिस जवानों को व्यवहार न्यायालय में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों को चकमा देकर अंदर घुसने का निर्देश दिया था।जिसके बाद नकली हथियार के साथ दोनों सहायक पुलिस के जवान कोर्ट परिसर पहुंचे और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे।लेकिन कोर्ट की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस के अधिकारी और जवानों ने दोनों को पकड़ लिया।जिसके बाद पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना परिचय दिया,बावजूद किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और दोनों को पकड़कर सदर थाना पुलिस थाना ले आई।जिसके बाद पूरे मामले में एसपी को हस्तक्षेप करना पड़ा। एसपी के हस्तक्षेप के बाद सभी सच्चाई जानहथियार बंद युवकों के पकडे जाने के बाद सच्चाई जान सभी हतप्रद रह गए।उसके बाद एसपी के निर्देश पर सरप्राइज मॉकड्रिल में शामिल दोनों जवानों को थाना से रिहा किया गया।

error: Content is protected !!