साहेबगंज:गंगा नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो युवक डूब गया,दोनों नहाने गया था

साहेबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज में सेल्फी लेने के चक्कर में दो नाबालिग युवक गंगा नदी के तेज बहाव में डूब गए हैं।युवकों की पहचान शिवम कुमार(17) और सत्यम कुमार (16) रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवकों की तलाश शुरू कर दी गई।वहीं मौके पर काफी संख्या में आसपास के गांवों के लोग व पुलिस की टीम पहुंच गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट पर हुई है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोनों गंगा के पानी में जाकर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों युवको में से एक शिवम पाकुड़ का रहने वाला था। वह सकरुगढ़ शारदा नगर स्थित अपने मामा कन्हाई पंडित के घर घूमने आया था। वह कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा था। वहीं दूसरा युवक सत्यम शिवम के मामा का बेटा था। दोनों गंगा स्नान के लिए घर से निकले थे।घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि गंगा स्नान के बाद दोनों मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान पानी में इनका नियंत्रण बिगड़ गया।बताया कि दोनों युवक की खोजबीन के लिए स्थानीय गोतख़ोर को लगाया गया।शाम तक दोनों युवकों की खोजबीन जारी रहा।

error: Content is protected !!